भारत के ट्रेडिंग करने की संख्या दिन-प्रतिदिन बढती ही जा रही है लोग ट्रेडिंग करके लाखो का प्रॉफिट बुक कर रहे है ऐसे में बहूत से नए ट्रेडर ट्रेडिंग करने के लिए स्टॉक ट्रेडिंग करने के लिए Best Laptop For Stock Trading Hindi लेना चाहते है, जिससे वो किसी भी चार्ट को अच्छे से पढ़ कर ट्रेडिंग कर सके तो दोस्तों मै आज आपको कुछ ऐसे लैपटॉप और डेस्कटॉप के बारे में बताऊंगा जिसे खरीद कर आप अच्छे से ट्रेडिंग के साथ-साथ अन्य काम भी कर पाएंगे जैसे विडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग आदि।
बहूत से नए ट्रेडर के पास मोबाइल होते है और वो किसी दुसरे से पूंछते है की ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए – ट्रेडिंग करने के लिए HP/Dell का i5 generation वाला लैपटॉप ले सकते है जिसमे ट्रेडिंग करना आसान होगा उस लैपटॉप की मदद से आप ट्रेडिंग चार्ट को अच्छे से समझ कर ट्रेडिंग कर पाएंगे तो चलिए दोस्तों हम उन बेस्ट ट्रेडिंग लैपटॉप के बारे में जानते है।
लैपटॉप खरीदने से पहले ये जरुर देखे
किसी भी काम के लिए कोई भी लैपटॉप और डेस्कटॉप खरीदने से पहले अपने काम को समझे की आप उस लैपटॉप और डेस्कटॉप से क्या-क्या करना चाहते है जैसे अगर हमें ट्रेडिंग करना है तो उसके अनुसार लैपटॉप लेना है। तो इन सभी बातो का ध्यान रखे –
- ऑपरेटिंग सिस्टम – किसी भी कंप्यूटर के लिए के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ही जरूरी है वैसे कंप्यूटर खरीदने के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम भी आ जाता है आप चाहे तो ऑपरेटिंग सिस्टम मन चाहा भी लगा सकते हैं इसके लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा लेकिन बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम लगाए।
- प्रोसेसर – कंप्यूटर की स्पीड और परफॉर्मेंस प्रोसेसर पर ही तय करता है अगर आप ट्रेंडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हैवी प्रोसेसर लगाना पड़ेगा।
- रेम और स्टोरेज – आपको ज्यादा से ज्यादा रेम और स्टोरे लेना चाहिए क्योंकि ट्रेडिंग ऑनलाइन करनी होती है और ज्यादा से ज्यादा स्पेस उपलब्ध होने पर आपका स्पीड ज्यादा फास्ट चलेगा और आप ज्यादा से ज्यादा ज्यादा डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं।
- डिस्प्ले – जितनी ज्यादा रेजलुशन अच्छी होगी उतना ज्यादा ही आपका कंप्यूटर अच्छा होगा रेजलुशन अगर बढ़िया मिलती है तो आपकी बैटरी बैकअप भी अच्छी होगी और आपका कंप्यूटर भी अच्छा चलेगा और आपके आंख पर भी उतना ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
- कीबोर्ड – कंप्यूटर में यह लगा ही होता है इसकी क्वालिटी को चेक कर ले क्योकि कंप्यूटर का इस्तेमाल तो कीबोर्ड और माउस के द्वारा ही करना होता है।
- कीमत – वैसे कहा जाता है जितना अच्छा सामान उतनी ज्यादा उसकी कीमत तो किसी भी कंप्यूटर को खरीदने से पहले उसके कीमत के बारे में अच्छे से जान ले।
Best Laptop For Stock Trading Hindi
- Samsung Galaxy Book 3 Pro
- Dell XPX 15
- Apple MacBook Pro
- Lenovo thinkpad X1 carbon
- Asus ROG zephyrus G14
#1. Samsung Galaxy Book 3 Pro
यह एक पतला और हल्का लैपटॉप है जिसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 16GB रैम है जो ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर और डाटा प्रोसेसिंग आसानी से कर सकता है इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है जिसका इस्तेमाल ट्रेडिंग करने के लिए किया जा सकता है।
#2. Dell XPX 15
एक हाई क्वालिटी वाला लैपटॉप है दोस्तों ट्रेडिंग के लिए बहुत से ट्रेडर इस लैपटॉप का उपयोग करते हैं इसमें INTEL Core i9 प्रोसेसर और 1650 टी ग्रैफिक्स कार्ड है जो ग्राफिक्स हैवी सॉफ्टवेयर चलाने में सक्षम है इसका डिस्प्ले शानदार है और बैटरी और मजबूती काफी बेहतरीन है।
#3. Apple MacBook Pro
उन लोगों के लिए शानदार है जो मल्टी टास्किंग करते हैं इसमें M2 चिपसेट है जो तेज प्रोसेसिंग किसी भी डाटा को करता है और बैटरी लाइफ भी अच्छी है। यह एक मजबूत हल्का और हाई क्वालिटी वाला लैपटॉप है इसकी क्वालिटी शानदार है इसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 16GB रेम है और इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है।
#4. Asus ROG Zephyrus G14
गेमिंग लैपटॉप के लिए प्रचलित है लेकिन इसमें ट्रेडिंग भी किया जा सकता है यह हाई प्रोसेसिंग क्षमता वाला लैपटॉप है जिसका ग्राफिक्स भी बेहतरीन है जो स्टॉक ट्रेडिंग करने में सहायता प्रदान करता है इसमें एमडी राईजन 9 प्रोसेसर और 16GB रेम है जो मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन है।
ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है
ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा लैपटॉप वह होता है जो तेज और मल्टी टास्किंग हो सबसे अच्छा लैपटॉप पहचान आपकी जरूरत के हिसाब पर निर्भर करता है जैसे कि ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर और डाटा प्रोसेसिंग की स्पीड होना चाहिए कुछ ऐसे लैपटॉप जो ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट है उन्हें आप खरीद सकते हैं जैसे Dell XPX 15, Apple MacBook Pro, Lenovo ThinkPad X1 carbon, Asus ROG Zephyrus G14 आदि
मार्केट में दो सबसे बड़े प्रोसेसर विक्रेता हैं intel और AMD इंटेल कोर में i7 या i9 खरीद सकते हैं या एमडी राईजन 7 या 9। यह प्रोसेसर शक्तिशाली है।
प्रोसेसर इंटेल कोर i5 का एमडी राईजन 7 या 9
रेम 8GB-16GB
स्टोरेज SSD 256GB से अधिक
डिस्प्ले फुल एचडी
ग्राफिक इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स
बैटरी कम से कम 6-8 घंटे
और पढ़े –