आज में आपको 09 ऐसे पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताऊंगा जिसे आप कही भी कभी भी कर सकते है और इन जॉब्स का हमेसा से डिमांड रहा है और आगे भी रहेगा, दोस्तों अगर आप विद्यार्थी है और पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो आप इस लेख में बताए गए Part Time Job For Student Hindi में से कोई एक जॉब कर सकते है।
Part Time Job करके आप अपना खर्च उठा सकते है, इस लेख में बताए गए जॉब में सिर्फ़ आप दिन का 2 घंटे देकर अच्छी कमाई कर सकते है, और इन जॉब को करने के लिए कोई स्किल की आवश्यकता नहीं है इस काम को कोई भी कर सकता है।
पार्ट टाइम जॉब मोबाइल से घर बैठे
- Banksathi App से कमाए
- Instagram Page बना कर पैसा कमाए
- Facebook Page बना कर
- Sub Broker बन कर
- Blogging शुरू करके
- Coin Switch Kuber App से कमाए
- Content Writing से कमाए
- TestBook एप को शेयर करके
- YouTube विडियो बना कर पैसे कमाए
#1. Banksathi App से पैसा कमाए
यह एक ऐसा एप है जो बिना एक भी खर्च किए महीने के लाखो रूपया कमाने का मौका प्रदान करता है, बैंकसाथी एप एक फाइनेंसियल प्रोडक्ट रिसेलिंग एप है जिसकी मदद से आप Financial Product sell करके पैसा कमा सकते है जैसे बैंक खाता खोल कर. लोन दिला कर, क्रेडिट कार्ड दिला कर और किसी का डीमैट खाता खोल कर इन सभी सर्विस पर आपको 200 से 4000 रुपये तक मिलता है जितना ज्यादा आप फाइनेंसियल प्रोडक्ट शेयर करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाएंगे।
बैंकसाथी एप का आप कही भी कभी भी रहकर पैसा कमा सकते है आपके दोस्त, रिश्तेदार तो बैंक खाता, लोन, क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता जरुर होगी आप उन्हें यह सर्विस देकर पैसा कमा सकते है अगर आप दिन के 2 फाइनेंसियल प्रोडक्ट भी sell करते है दिन के आराम से 1000 रुपये कमा सकते है।
इस एप से आप और भी कई तरीके से पैसा कमा सकते है जैसे इस एप से अपना खुद का टीम बना कर या अपने दोस्तों को बैंकसाथी एप रेफेर करके पैसा कमा सकते है अगर आपने अभी तक यह एप डाउनलोड नहीं किया है तो तो नीचे लिंक पर क्लिक करे और डाउनलोड करें।
पैसा कमाने वाले एप का नाम | बैंकसाथी (Banksathi) |
---|---|
कितना कमा सकते है | 50 हजार महिना+ |
कितने दिन में कमाना शुरू | तुरंत |
कैसे कमाए | फाइनेंसियल प्रोडक्ट सेल करके |
Download Link | क्लिक करें |
#2. Instagram Page बना कर पैसा कमाए
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है आज Instagram कितन पोपुलर है YouTube और Facebook के बाद पैसा कामने के मामले में कोई एप पोपुलर है तो वह Instagram है आप इस एप की मदद से फोटो, विडियो पोस्ट करके पैसा कमा सकते है. जब एक बार आप Instagram पर अच्छे Followers बना लेते है तो आप कई तरीके से पैसा कमा सकते है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, sponsorship, डिजिटल प्रोडक्ट sell करके।
Theme Page Business आज काफी चल रहा है अगर आप इस बिज़नस को करके महीने के लाखो रूपया कमाना चाहते है तो आप कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको धेर्य और अन अनुसासन के साथ प्रतिदिन पोस्ट करना होगा अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते है तो आपको Instagram पर अकाउंट बनाना होगा।
अगर आप फोटो, विडियो अपना नहीं बना सकते है या आपके पास समय नहीं है तो Canva Editable Template को डाउनलोड कर सकते है और उसे पोस्ट कर सकते है।
पैसा कमाने का तरीका | इन्स्टाग्राम (Instagram) |
---|---|
कितने दिन में पैसा कमा सकते | 3 से 6 महीना |
कितना कमा सकते | लाखो महीने का |
कमाने के तरीकें | एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल प्रोडक्ट सेल, रील्स बोनस, स्पोंसरशिप |
#3. Facebook Page बना कर कमाए
फेसबुक से पैसा कमाने का बहूत ही बेहतरीन तरीका है यहाँ आप अपना कंटेंट अपलोड करके पैसे कमा सकते है फेसबुक पर पैसा कमाने के तरीके कई है जैसे विज्ञापन, सब्सक्रिप्शन, प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग और रेफेर आदि। Facebook पर पेज बनाना बहूत आसान है आप फ्री में पेज बना कर इससे पैसे कमा सकते है अगर आप फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए के बारे में डिटेल से जानना चाहते है तो नीचे विडियो देखे –
फेसबुक से आज कई व्यक्ति महीने के लाखो रुपये कमा रहे है अगर आप भी महीने के लाखो रुपये कमाना चाहते है तो इस विडियो को पूरा अच्छे से देखे और Apply करे।
#4. Sub Broker बन कर
शेयर मार्किट में रूचि रखने वाले छात्र इस काम को कर सकते है Sub Broking से पैसा कमाना काफी आसान है आपको इसमें एक बार अच्छे से मेहनत करना होता है उसके बाद आपको प्रतिमाह कुछ न कुछ पैसा आते रहेगा अगर आप इस काम को करने में रूचि रखते है तो आप हमें मेल कर सकते है (SushantKidea@gmail.com जिसमे अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला जरुर लिखे)
भारत में आज इन्वेस्टिंग का चलन बढ़ते ही जा रहा है ऐसे में अगर आप अपना करियर शेयर मार्केट में बनाना चाहते है या पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाना चाहते है तो इस काम को कर सकते है इस काम को आप अपने मोबाइल से कर सकते है और ज्यादा समय भी इसमें नहीं देना होता है Sub Broking का काम करने पर आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
#5. Blogging शुरू करके
लिखना पसंद है तो ब्लॉग्गिंग शुरू करे Blogging एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने घर के कोने में रहकर महीने के लाखो रुपये आराम से कमा सकते है अगर आपको लिखना पसंद है तो आप Blogging शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है, ब्लॉग्गिंग में आपको कुछ नहीं करना करना होता है आपको blogger के वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है और जिस भी क्षेत्र में रूचि है उसमे लिखना शुरू कर देना है।
जब आपके पोस्ट में अच्छे ट्रैफिक आने लगे तो उसे Google AdSense के लिए Apply करे फिर Approval मिलने के बाद आपके ब्लॉग पोस्ट पर Ads Show होगा फिर आप पैसा कमाएंगे, Blogging से आप 21 तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing, Sponsorship, Promotion, Google Ads और रेफेर आदि।
#6. Coin Switch Kuber App से कमाए
यह एक क्रिप्टो ऐप है जिससे आप क्रिप्टो में निवेश कर सकते है अगर आप क्रिप्टो में रूचि रखते है तो आपको पता होगा की एक समय में Bitcoin का प्राइस 40 लाख के पार था बिटकॉइन में थोडा रिस्क है लेकिन ज्यादा प्रॉफिट भी बनाया जा सकता है वैसे आप Coin Switch Kuber App को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है यह ऐप आपको प्रति रेफेर 400 रुपये तक देता है अगर आप 100 लोगो जो भी रेफेर करते तो आप आसानी से 100*400=40000 रुपये कमा सकते है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करे
Coin Switch Kuber App से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है पहला इस एप को रेफेर करके दूसरा इस एप से क्रिप्टो में निवेश करके अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस एप को रेफेर करके पैसे कमा सकते है और अगर आपके पास पैसे है तो आप क्रिप्टो में निवेश करके पैसे कमा सकते है।
#7. Content Writing से कमाए
सबसे आसान और सबसे ज्यादा डिमांड किया जाने वाला काम, यह काम जो भी student है वो सभी कर सकता है क्योकि सभी का किसी न किसी फील्ड में रूचि तो होगा ही, तो आप उसमे कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते है अगर आप इस काम को करने में रूचि रखते है तो Content Writing के लिए आपको उस व्यक्ति को मेल करना है जिसको Content Writing की जरुरत है आप उन ब्लॉगर या उन YouTuber को मेल कर सकते है जो अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट चाहते है।
इस काम से आप प्रति माह आराम से 10 हजार कमा लेंगे अगर आपको Content Writing के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप WsCube YouTube Channel पर जाकर सीख सकते है जहाँ आपको फ्री में Content Writing से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया गया है।
#8. TestBook एप को शेयर करके
आज Competition की तैयारी तो लाखो student कर रहे है और समय-समय पट टेस्ट भी देता है लेकिन क्या आपको पता है आप TestBook आपको कुछ ही रुपये में सालो का एक्सेस देता है इसका इस्तेमाल आज वैसे तो लाखो विद्यार्थी कर रहे है लेकिन अगर आप TestBook को प्रमोट करते है तो TestBook की और से आपको 20% Purchase का Cashback return देता है।
इसके लिए सबसे पहले TestBook में अपना अकाउंट बनाना है उसके बाद refer and earn पर क्लिक करना है और वहां से लिंक लेना है फिर उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है और जब आके मित्र आपके लिंक पर क्लिक करके TestBook के प्लान खरीदेगा तो आपको 20% मिलेगा।
#9. YouTube विडियो बना कर पैसे कमाए
प्रतिदिन आप कोई न कोई विडियो तो देखते ही है लेकिन क्या आपको पता है की आप विडियो बना कर पैसे भी कमा सकते है आप जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते है उस क्षेत्र में विडियो बना कर पैसे कमा सकते है आज लाखो लोग विडियो बना कर पैसे कमा रहे है।
😎 अगर आप घर बैठे महीने के 50 हजार कमाना चाहते है तो अभी Angel One में अपना अकाउंट बनाए और पैसे कमाए क्लिक करे
Student Paise Kaise Kamaye
- Banksathi App
- Instagram Page
- Facebook Page
- Meesho App
- Blogging
- Coin Switch Kuber App
- Content Writing
- TestBook
- YouTube
अन्य पढ़े –