बिहार दरोगा की तैयारी के लिए बुक | Bihar Daroga Best Book in Hindi

मार्केट में बिहार दरोगा के लिए काफी किताबें उपलब्ध है लेकिन उनमे से बहूत कम ही किताबें Bihar Daroga के एग्जाम पेटर्न पर आधारित है अगर आप 2024 में बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे है या करना चाहते है तो आज एक आपको कुछ ऐसे Bihar Daroga Book in Hindi में बताऊंगा जिसे पढ़ कर आप बिहार पुलिस में दरोगा या सब-इंस्पेक्टर पढ़ पर आयोजित होकर काम कर सकते है।

बिहार दरोगा की तैयारी से पहले सभी विद्यार्थी को ये पता होना चाहिए ही उन्हें पढना क्या है क्योकि आज बहूत ज्यादा ही कॉम्पटीसन हो चूका है इसलिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना जरुरी है वैसे बिहार दरोगा के एग्जाम को तीन भागो में बांटा गया है पहला प्रारंभिक परीक्षा जिसमे 100 प्रशन होते है जिसे 2 घंटे में हल करना होता है इस परीक्षा में सामन्य ज्ञान, करंट अफेयर्स जैसे विषय से प्रशन पूंछे जाते है दूसरा मुख्य परीक्षा जिसमे 100 प्रशन हिंदी के होते है जिसमे प्रतेक प्रशन 2 अंको का होता है और 100 प्रशन सामन्य ज्ञान, नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता से पूंछे जाते है।

तो बिहार दरोगा की तैयारी के लिए इतिहास, भूगोल, हिंदी, गणित, नागरिक शास्त्र जैसे विषय पढने होते है तो इन सभी विषय की तैयारी के लिए कौन सा बुक पढ़े इसके बारे में आज के इस लेख में हम जानेंगे।

Bihar SI Best Book in Hindi

  1. Bihar Daroga Book in Hindi by Khan Sir
  2. Lucent
  3. सामान्य हिंदी
  4. Practice Set

बिहार दरोगा बुक खान सर (Bihar SI Book Khan Sir)

खान सर का यह बुक दरोगा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान समान है इस बुक में आपको विश्व का इतिहास, भारत का इतिहास, भारतीय राजनीतिक, विश्व का भूगोल, भारत का भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर, विविध और बिहार सामान्य ज्ञान देखने को मिलता है इसके साथ ही 2008 से लेकर अब तक सॉल्व पेपर देखने को मिलता है जो तैयारी करने के लिए काफी जरूरी है और तो और 2008 से अभी तक किस टॉपिक से कितना प्रश्न पूछा गया है इन सभी के बारे में डिटेल में बताया गया है।

Bihar SI Book Khan Sir में आपको सभी विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में अच्छे से डिटेल में बताया गया है जिसे पढ़ कर आप आसानी से दरोगा की तैयारी कर सकते है इसके साथ अगर आप खान सर के दरोगा विडियो कोर्स को देखने है तो और भी बेहतर होगा।

Lucent

दरोगा की तैयारी के लिए सबसे बेसिक है लुसेंट और बहूत सारे प्रशन लुसेंट से ही पूंछे जाते है यह बुक वैसे आपको सभी student जे पास देखने को मिलेगा जो सरकारी जॉब की तैयारी करते है, इस बुक में भी आपको सभी विषय के बारे में टॉपिक बाय टॉपिक अच्छे से डिफाइन किया गया है जिसे पढने में आसानी होती है।

इस बुक को जल्दी और बेहतर तरीके से सीखने के लिए आप YouTube पर नीचे दिए विडियो को देख सकते है जिसमे बहूत ही अच्छे से लुसेंट को समझाया गया है।

Bihar Daroga Best Book in Hindi

सामान्य हिंदी

दरोगा की तैयारी के लिए सामान्य हिंदी से बहूत सारे प्रशन पूछे जाते है हालांकि इसके नंबर नहीं जुटते है लेकिन इसमें पास करना अनिवार्य है इसके तैयारी के लिए मार्केट में बहूत सारे बुक है जिसे पढ़ सकते है नहीं तो सामान्य हिंदी की तैयारी के लिए Samanya Hindi by Arahant Publication के बुक को पढ़ सकते है।

Practice Set

इन सभी बुक को पढ़ने के बाद आपको लगातार प्रैक्टिस सेट मारते रहना है और जो भी प्रैक्टिस सेट में प्रश्न में समस्या आए उससे जुड़े टॉपिक के बारे में कवर कर लेना है प्रैक्टिस सेट की आपको सफलता दिला सकता है इसीलिए प्रेक्टिस से ज्यादा से ज्यादा और ईमानदारी के साथ solve करे।

Bihar Daroga Book List – विश्व का इतिहास, भारत का इतिहास, भारतीय राजनीतिक, विश्व का भूगोल, भारत का भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर, विविध और बिहार सामान्य ज्ञान

Read More..

बिहार पुलिस दरोगा प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी के लिए बुक प्रभात प्रकाशन की तरफ से आए हुए पुस्तक का नाम बिहार पुलिस दरोगा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा 2024 जिसमें बिहार का सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, रीजनिंग, गणित संबंधित सारे प्रश्न शामिल हैं इसमें सॉल्व पेपर भी है जिसे हल करके आप बिहार दरोगा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। 

बिहार दरोगा की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है प्रैक्टिस सेट प्रैक्टिस सेट के लिए Agrawal Examcart के द्वारा जारी किए गए बुक बिहार पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्राप्त अवर निरीक्षक (परिचारी) ऑनलाइन परीक्षा 2024 बुक को पढ़ सकते हैं जिसमें 25 प्रैक्टिस सेट होते हैं इसके अलावा आप प्रीवियस 5 साल का सेट जरुर हल करे। 

Best book for Bihar Daroga, बिहार दरोगा के मार्केट में कई सारे बुक उपलब्ध हैं जिसमें Bihar Daroga book by Khan Sir, बिहार पुलिस दरोगा प्रारंभिक परीक्षा 2024, रुक्मणी बिहार दरोगा, रोशन सर बिहार दरोगा बुक, ऐसे और भी बहुत सारे बुक मार्केट में जैसे जिससे आप बिहार दरोगा की तैयारी कर सकते हैं। 

Leave a Comment