Online Freelancer Kaise bane, Freelancer बनने के लिए आपके पास एक Skill होना चाहिए उस skill के आधार पर आप फ्रीलांसिंग में काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है, फ्रीलांसर बनने के लिए आप एक स्किल सीखे जैसे विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक्स डिजाईन, वेबसाइट डेवलपमेंट आदि
फ्रीलांसर बन कर आप महीने के आराम से 50 हजार कमा सकते है, इस काम को आप अपने घर से कर सकते है और पैसा कमा सकते है अगर आपका सपना है अपने परिवार के साथ रहकर काम करना तो यह आपके लिए बेहतरीन करियर हो सकता है. मार्किट में बहूत सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Freelancing Website) है जिसपर आप काम करके पैसा कमा सकते है.
आपके कभी न कभी तो Freelancing का नाम जरुर सुना होगा तो आप क्या जानते है फ्रीलांसिंग क्या है (What is Freelancing in Hindi), फ्रीलांसर कैसे बनें, फ्रीलानिंग में काम कैसे करे और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं आज के इस लेख को देखने के बाद आप फ्रीलांसिंग के बारे में पुरी तरीके से जान जायेंगे.
फ्रीलांसिंग क्या है? (What is Freelancing in Hindi)
फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने skill के बदले पैसा कमाते है चाहे वाह कोई भी स्किल हो इसे हम एक उदहारण से समझते है, मान लेते है आपको Website Designing आती है और आप किसी कंपनी में जॉब कर रहे है और आपके फ्रेंड को पता चलता है तो वह एक दुसरे व्यक्ति के लिए वेबसाइट डिजाईन करवाना चाहते है तो वह आपको डिजाईन करने का काम देता है और आप कर देता है.
उस वेबसाइट को डिजाईन करने के बाद आपको आपकी फीस आपको दिया जाता है तो आपने जो अभी तक काम किया उसी को हम फ्रीलांसिंग (Freelancing) या Freelancing Job कहते है. जो लोग इस फ्रीलांसिंग में काम करते है उसे हम फ्रीलांसर (Freelancer) कहते है.
Freelancing Kya Hai, फ्रीलांसिंग एक ऐसा Process है जिसमे कोई व्यक्ति कही भी रहकर अपनी सेवा देकर पैसा कमाता है फ्रीलांसिंग कहलाता है, और जो व्यक्ति सेवा देता है उसे हम फ्रीलांसर कहते है.
Freelancer Kaise Bane – 7 आसान तरीके
- फ्रीलांसर बनने के लिए स्किल सीखे
- फ्रीलांसिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म चुने
- अपना अच्छा प्रोफाइल तैयार करें
- स्किल के अनुसार अपना ग्राहक ढूंढे
- काम करे और पैसा ले
- विश्वाश बनाए
- अपनी मार्केटिंग करे
#1. फ्रीलांसर बनने के लिए स्किल सीखे
आपके अच्छा skill ही आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा कर देगी मार्केट में जो भी डिमांडेड स्किल हो उसे सीखे और उस पर काम लेना शुरू करें, सीखने के लिए Udemy का सहारा ले सकता है या मार्केट में ऐसे बहुत सारे फ्री प्लेटफ़ॉर्म भी हैं जहां से आप सीख सकते हैं.
अगर आप पहले से एक किसी फील्ड में एक्सपर्ट है जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग वेबसाइट डिजाइनिंग वीडियो एडिटिंग तो आप उस से रिलेटेड कोई काम ले सकते हैं.
#2. फ्रीलांसिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म चुने
Freelancing करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म चुनना आवश्यक है क्योंकि आज जितने भी काम करेंगे वह सभी काम आपके फ्रीलांस वेबसाइट के माध्यम से ही होगा. फ्रीलांस वेबसाइट में अगर आप में किसी का काम किया तो आपका फ्रीलांस वेबसाइट के माध्यम से ही पैसे मिलेंगे अगर आपने गलत प्लेटफ़ॉर्म का चयन किया तो आपका मेहनत बेकार हो जाएगा.
#3. अपना अच्छा प्रोफाइल तैयार करें
स्किल सीखने के बाद प्लेटफॉर्म का चयन करने के बाद आपके पास जो भी skill है उसके रिलेटेड आप अपना पोर्टफोलियो तैयार करें पोर्टफोलियो बनाने के लिए आप किसी दूसरे का सहारा ले सकते हैं या किसी दूसरे अकाउंट को देख कर अपना अकाउंट बना सकते हैं, आपका पोर्टफोलियो देखकर आपको क्आलाइंट approach करता है.
#4. स्किल के अनुसार अपना ग्राहक ढूंढे
अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में एक्सपर्ट है तो ग्राफिक डिजाइन से जुड़े काम खोजे जिससे आपको काम करने में आसानी और जल्दी से जल्दी काम डिलीवर कर सके अगर आप वीडियो नहीं जानते हैं तो वीडियो एडिटिंग से जुड़े कामना नहीं ले इसके लिए आप हायर कर सकते हैं।
अगर आप बिना काम जाने कोई काम लेते हैं तो उसमें आपकी एक्सपर्टीज नहीं होगी और आप काम गलत करके देंगे जिससे आपका क्लाइंट खुश नहीं होगा और अगली बार आपको काम नहीं देगा इसलिए आपके पास जो skill है उसके अनुसार काम ले.
#5. काम करे और पैसा ले
काम करने के बाद कोई भी क्लाइंट आपको पैसा आपके फ्रीलांसर अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देता है उस अकाउंट से आप ट्रांसफर अपने अकाउंट में कर सकते हैं यही प्रोसेस फ्रीलांसिंग कहलाता है.
#6. विश्वाश बनाए
किसी भी क्लाइंट के साथ विश्वास बनाना आवश्यक है अगर आपको दोबारा काम चाहिए तो आपको क्लाइंट के साथ विश्वास बनाना होना अगर आपको 100 वर्ड का अर्टिकल लिखने का आकं दे तो आप उसे 200 वर्ड का लिखकर दें जिससे कि आपका क्लाइंट खुश हो सके और अगली बार आप से ही काम करवाने के लिए उत्सुक रहे.
#7. अपनी मार्केटिंग करे
अपनी मार्केटिंग करें कहने का मतलब है कि आप अलग-अलग क्लाइंट के साथ डीलिंग करें उनका काम करें, आप किसी दूसरे से अकाउंट पर जाकर अपने अकाउंट का प्रचार करें.
How to Become a Freelancer (Vivek Bindra)
फ्रीलांसर में काम कैसे करे
Freelancer में काम करने के लिए सबसे पहले अपने स्किल के अनुसार अपना ग्राहक ढूंढे और उससे काम ले और उसका काम करके दे, उसके बदले आपने जो पैसा मांगे है वो पैसा आपके फ्रीलांसिंग अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा, फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए अपनाए इन टिप्स को
- फ्रीलांसिंग करने से पहले कोई स्किल को सीखे
- एक अच्छे फ्रीलांसिंग प्लेटफ़ॉर्म का चयन करे
- अपने स्किल के आधार पर मेल भेजे
- सभी समय पर काम करके दे जिससे विश्वाश बना रहे
- ग्राहक के साथ अच्छे से बात करे
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
फ्रीलांसिंग से पैसा कामने के लिए कोई Skill सीखे जिसमे आपको रूचि है उसके बाद freelancing website पर अपना प्रोफाइल बनाए फिर पोर्टफोलियो तैयार करे, Project ढूंद कर budding करे और फिर काम मिलने पर काम पूरा करें उसके बाद पेमेंट प्राप्त करे और फीडबैक ले, जितना अच्छा आपके प्रोफाइल पर फीडबैक होगा उतना ज्यादा आपको काम मिलेगा इसी प्रोसेस से फ्रीलांसर फ्रीलांसिंग से पैसा कमाते है.
दोस्तों अभी रक आपने जाना की Freelancer Kaise Bane और फ्रीलांसर में काम कैसे करे तो दोस्तों ये है कुछ स्टेप्स जिससे फ्रीलांसर पैसे कमा सकते है –
Freelancing Se Paisa Kaise Kamaye (एक झलक में)
- कोई स्किल सीखे
- फ्रीलांसर वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाए
- पोर्टफोलियो तैयार करे
- प्रोजेक्ट पर budding करे
- काम पूरा करे
- पेमेंट प्राप्त करे और फीडबैक ले
फ्रीलांसिंग जॉब के साथ फ्री में पैसा कैसे कमाए
Freelancing Job के साथ ऐसे कई तरीके है जिससे आप पैसा कमा सकते है
- YouTube Video बना कर
- Instagram Post से पैसे कमाए
- Angel One App से
- शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके
- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके
- अपनी वेबसाइट बना कर
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
- बैंकसाथी एप से पैसे कमाए
सफल फ्रीलांसर कैसे बनें (Freelancer Kaise bane)
Freelancer बनने के लिए सबसे पहले कोई skill सीखें और सिखने के बाद फ्रीलांस वेबसाइट पर जाए और अपना अकाउंट बनाए उसके बाद अपना कीमत निर्धारित करें और फ्रीलांसर के तौर पर काम करें, सफल फ्रीलांसर बनने के लिए अपने क्लाइंट से अच्छे से बात करें और उसका काम समय पर पूरा करके दे.
आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट है उस फील्ड में काम ले और उस काम को क्लाइंट के अनुसार से ज्यादा करके दे इससे वाह क्लाइंट आपके पास दोबारा आएगा.
दोस्तों फ्रीलांसिंग वेबसाइट आज मार्किट में बहूत सारे है जहाँ आप काम करके पैसा कमा सकते है – Fiverr, Upwork, Toptal, Flex Jobs, Guru, LinkedIn, 99Design, Dribble, Design Hill, TaskRabbit आदि
हाँ, मोबाइल से फ्रीलांसिंग करना थोडा कठिन होगा लेकिन आदत हो जाएगा और जब आप पैसे कमा लेंगे तो आप लैपटॉप ले जिससे आप आसानी से काम कर सके.
एक सफल फ्रीलांसर बनने के लिए 3 से 6 महीनें का समय लगता है
उम्मीद है की आज एक यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट में हमनें Freelancer Kaise bane और freelancing se paisa kaise Kamaye के बारे में चर्चा किया है अगर आप और भी कुछ जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.