दोस्तों आज आपके लिए इन्टरनेट पर सबसे Powerful AI Tools लेकर आया हूँ अगर आप इनका सही इस्तेमाल करना सीख जाते है तो आसानी से महीने के 40 से 50 हजार कमा सकते है, AI Tool का इस्तेमाल तो आज सभी कर रहे है लेकिन उनका सही इस्तेमाल करना बहूत ही कम लोगो को आता है तो दोस्तों आज में आपको Easy Money Making AI Tools (AI से पैसा कैसे कमाए) के बारे में तो बताऊंगा ही साथ ही कुछ ऐसे technique भी बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसा कमा सकते है.
बहूत से लोग सोचते ही रहते है ऑनलाइन बिज़नस करने का तो उनको बता दू की एक रिपोर्ट के अनुसार 10 में से 3 फ्रीलांसर आज AI Tools का इस्तेमाल करते है अपने कामो के लिए अगर, ChatGPT को पीछे करने केलिए Google में Bard लांच लिया है, इससे आप ये तो समझ ही गए होंगे की अगर आप Money Making AI Tools को चलाना नहीं सीखें तो पीछे ही जाते रहेंगे तो चलिए बिना देर किए उन Money Making AI Tools Hindi के बारे में जानते है.
AI से पैसे कैसे कमाए (8 Easy Money Making AI Tools)
- Ddevi.com
- Vidyo.ai
- Palette.fm
- Dubverse.ai
- Mixo.io
- Hotreachai.com
- Adcrative.ai
- Vidiq.com
#1. Ddevi.com
यह एक पॉवरफुल AI Tool का जिसका इस्तेमाल आज बहूत से फ्रीलांसर और डिजिटल क्रिएटर भी कर रहे है, Ddevi फेसबुक ग्रुप को मोनिटर करने में मदद करता है automatically जरासल जब भी किसी प्राइवेट ग्रुप में आपके दिए Keyword को इंटर करेगा तो आपको Ddevi Chrome Extension की मदद से Update मिलेगा मतलब अगर आप एक फ्रीलांसर है, डिजिटल एजेंसी रन कर रहे है तो बिना घंटे मेहनत किए आपको Leeds मिलेंगे .
जैसे मै Content Writing का जॉब करना चाहता हूँ, तो जब भी मेरे फेसबुक ग्रुप में Content Writing से जुड़े कीवर्ड मेंशन करेगा तो डायरेक्ट उस इंशान को approach कर पाउँगा, इस पॉवरफुल AI टूल से आप डायरेक्ट आपके टारगेट तक पहुँच सकते है इस टूल की मदद से आप Affiliate Marketing , Digital Marketing, Dropsheeping, Content Writing, Business, Business Development, Website Development आसानी से कर सकते है, आप अपना समय बहूत बचा सकते है. इस टूल की मदद से आप Unlimited Leeds Generate कर सकते है.
#2. Vidyo.ai
यह टूल उन लोगो को के लिए है जो कंटेंट राइटिंग के फिल्ड में है जो अपने सोशल मीडिया के लिए कंटेंट क्रिएट करते है इस AI Tool की मदद से किसी भी बड़े विडियो को शोर्ट फॉर्म में कट कर सकते है जैसा की आज हम सभी जानते है की आज शोर्ट विडियो का कितना चलन चल रहा है, यह पॉवर फुल Ai आपको कुछ की सेकंड में किसी भी बड़े विडियो से शोर्ट विडियो बना देगा जिसका इस्तेमाल आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कर सकते है जैसे Instagram, YouTube, Facebook, Koo आदि
आप इस टूल का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे भी कमा सकते है आप फ्रीलांस वेबसाइट पर जाओ और उन व्यक्ति को pitch करो जो शोर्ट विडियो बनाना चाहते है. Vidyo.ai की वेबसाइट पर जाए और sign up करे उसके बाद जिस भी विडियो में से शोर्ट विडियो बनाना है उसका लिंक copy करे और Vidyo.ai में paste करे उसके बाद आपको कोई एक फ्रेम चुनना होगा आपका विडियो अब बन कर तैयार हो जाएगा.
#3. Palette.fm
इस AI के पॉवर को जानने के लिए आप फ्रीलांस वेबसाइट पर जाओ और सर्च करो Old Photo Restoration आप देखेने को हजारो लोग हजारो रूपया चार्ज कर रहे है पुराने फोटो को ठीक करने या black and white फोटो को कलर फोटो बनाने के लिए, इस काम को Palette.fm की मदद से आप बस कुछ ही सेकंड में कर सकते है.
इस काम को करने के लिए आप फेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म का सहारा ले सकते है क्योकि फ्रीलांस वेबसाइट पर आपको ज्यादा competition देखने को मिलेगा आप अपना खुद एक फेसबुक पेज और ग्रुप बना सकते है और इस सर्विस को ऑफर कर सकते है, इसका फ्री version available है जिसका इस्तेमाल आप Unlimited कर सकते है.
#4. Dubverse.ai
ये उन लोगो के लिए कार्यरत जो अपने विडियो की सर्विस को दुसरे देशो में भी देना चाहते है Dubverse.ai किसी भी विडियो को एक भाषा से दुसरे भाषा में ट्रांसलेट कर देता है कुछ की मिनटों में, कई ऐसे YouTuber है जो अपने विडियो को दुसरे भाषा में बदल कर दुसरे चैनल बना कर अपलोड करते है उस religion के लिए यह सर्विस काफी महँगी मिलती है.
इस सर्विस को देने वाले व्यक्ति हजारो रुपये चार्ज करते है आप इस सर्विस को देकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन में आपको सलाह दूंगा की जो भी लैंग्वेज में आप dub कर रहे हो वो आपको थोड़ी-थोड़ी आणि चाहिए, ऐसा नहीं करते हो तो कुछ शब्द के अर्थ अलग-अलग देश में अलग-अलग होते है जिसकी वजह से आप गलत delivered कर देंगे जिसके आपके क्लाइंट नाराज होंगे और वो आपके कोई काम नहीं करवाएगा.
#5. Mixo.io
अगर आपके पास कोई ब्लॉग, वेबसाइट आईडिया है और आप देखना चाहते है की उसका डिजाईन कैसा रहेगा तो यह AI Tool आपका मदद करेगा, जो भी आपका आईडिया है उसे सर्च बॉक्स में डाले वाह आपको एक यूनिक वेबसाइट डिजाईन कर देगा इसी डिजाईन को अगर आप किसी वेबसाइट डेवलपर से बनाते है तो आपसे हजारो रुपये चार्ज करेंगे.
Mixo.io की मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपने सोच को reality में बदल सकते है अगर आप वेबसाइट डिज़ाइनर, कंटेंट राइटर, डिज़ाइनर है तो यह AI Tool आपके लिए बहूत काम का है.
#6. Hotreachai.com
यह AI Tools Digital Marketer, Website Developer, designer है लिए काफी उपयोगी है यह टूल आपको दुसरे से कांटेक्ट बनाने में मदद करता है अगर आप किसी को कोई प्रोडक्ट अप्रोच करना चाहते है तो यह आपको कुछ ऐसा line लिख कर देगा जो उन्हें काफी पसंद आएगा.
इस टूल का इतेमाल आज लाखो अपने बिज़नस को ग्रो करने के लिए कर रहे है अगर आप भी इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Hotreachai.com वेबसाइट पर जाकर sign up करना होगा उसके बाद इसका इस्तेमाल कर सकते है.
#7.Adcrative.ai
Affiliate Marketing, Social Media Marketing, Business Owner ये सभी प्रोफेशन काफी प्रॉफिटेबल है लेकिन ads के बिना नहीं यह सभी ADS रन करते रहते है लेकिन सही तरीके के स्टाइल, कंटेंट नहीं लिखने पर कोई भी प्रोडक्ट sell नहीं होता है लेकिन Adcrative.ai टूल आपको Ads create करने में काफी मदद करेगा.
इस टूल की मदद से आप अच्छे-अच्छे Ads create कर सकते है जिससे आप sell का चांस काफी बढ़ जाएगा अगर आप अच्छे क्रिएटिव Ads create करना चाहते है तो यह आपको काफी मदद करेगा.
#8. Vidiq.com
जो भी YouTube विडियो बनाते है इनके बारे में सभी जानते हो होंगे लेकिन इसका इस्तेमाल आप YouTube Video के SEO करने के लिए मिलता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें sign up करना होगा और अपना चैनल इंटर करना होगा उसके बाद आपको आपके चैनल के अनुसार tags, description suggest करेगा.
AI Se Paisa Kaise Kamaye
एआई से पैसा कमाने के लिए इन्टरनेट पर बहूत सारे AI Tools है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते है जो कुछ इस प्रकार है –
- फेसबुक पेज, ग्रुप को मोनिटर से पैसे कमाए (Ddevi.com)
- बड़े विडियो को छोटे विडियो बना कर कमाए (Vidyo.ai)
- Black & White फोटो को Colour फोटो बना कर कमाए (Palette.fm)
- विडियो को एक भाषा से दुसरे भाषा में dub करके कमाए (Dubverse.ai)
- वेबसाइट डिजाईन करके पैसा कमाए (Mixo.io)
- Unique Mails लिखकर पैसा कमाए (Hotreachai.com)
- दुसरे के लिए ads बना कर कमाए (Adcrative.ai)
- YouTube विडियो का SEO करके पैसा कमाए (Vidiq.com)
How to Earn Money Online Using AI Tools (Puskar Raj Thakur)
निष्कर्ष
दोस्तों ये है आठ AI Tools (ddevi.com, vidyo.ai, palette.fm, dubverse.ai, mixo.io, hotreachai.com, adcrative.ai, vidiq.com) जिसका इस्तेमाल करने आप अपने समय को save कर सकते है और इसके साथ आप इससे पैसे कमा सकते है. ये टूल्स के बारे में बहूत से लोगो को पता ही नही है अगर आप इन AI टूल्स को चलाना नहीं जानते है तो सीखें आप फ्री में YouTube पर देख सकते है आपको सभी के Tutorials मिल जायेंगे.
ये भी पढ़ें – |
---|
Business Idea in Hindi |
Top 3 Business Idea |