Leadsguru क्या है? रियल या फेक, लीड्सगुरु में काम और पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक ऐसे वेबसाइट की तालाश में जहाँ आप सीखने के साथ पैसे कमा सकते है तो Leadsguru आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है यहाँ आप एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के आराम से 50 हजार कमा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

Leadsguru के बारे में जानकारी

लीड्सगुरु कंपनी की शुरुआत अगस्त 2020 में अजय सिंह के द्वारा किया गया था इसका उद्देश्य था कि ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट सीखने के साथ-साथ विद्यार्थी ऑनलाइन पैसे भी कमा सके, लीड्सगुरु के तरह ही और भी प्लेटफॉर्म है जैसे लीड्सस्पार्क और Millionaire Track आदि।

लीड्स गुरु की ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां कोर्सेज को खरीद कर बहुत सारे स्किल सीख सकते हैं इसके अलावा आप इन्हीं कोर्सेज को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं वैसे यह Leadsguru को हम एक एफिलिएट नेटवर्क भी कह सकते है जहां डिजिटल कोर्सेज सेल करने पर 90% तक कमीशन मिलता है।

NameLeadsguru (लीड्सगुरु)
फाउंडर अजय सिंह
संपर्क +91-8209612093
वेबसाइट Leadsguru.in
पैसे कमाने के तरीके जॉब और एफिलिएट
लीड्सगुरु एफिलिएट कमीशन 80%-90%

What is Leadsguru in Hindi?

लीड्सगुरु एक E-Learning Site है जहां बहुत डिजिटल कोर्सेज मौजूद हैं जिसे सीखने के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग करने का भी मौका प्रदान किया जाता है। Leadsguru पर डिजिटल स्किल सीखने के साथ-साथ ऑनलाइन पैसे भी कर सकते हैं।

Leadsguru एक बहुत ही अच्छी website है जहां आपको मोस्ट डिमांडिंग स्किल सीखने का मौका मिलता है जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, लीड जेनरेशन, पर्सनल ब्रांडिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि और सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमाने का मौका दिया जाता है।

Leadsguru Join कैसे करे

  1. लीड्सगुरु में ज्वाइन करने के लिए Leadsguru के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. Sign Up” या “Join Now” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करें जैसे कि नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर।
  4. फिर अपना पासवर्ड चुने और सत्यापित करें।
  5. उसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका खाता Leadsguru में बन जाएगा उसके बाद लीड्स गुरु के कोर्सेज को खरीदें फिर Leadsguru के एफिलिएट प्रोग्राम में जाए और कोर्सेज को प्रमोट करें और उचित कमीशन कमाए।

लीड्सगुरु में काम (Leadsguru me kya karna hota hai)

  1. Leadsguru में सबसे पहले कोर्स का चयन करना होता है। क्योंकि लीड्स ग्रुप में विभिन्न प्रकार के कोर्सेज शामिल हैं, उन कोर्स में इनरोल करने के बाद वीडियो लेक्चरर्स नोट्स देखने को मिलता है।
  2. इसके साथ ही Affiliate का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें दोस्तों और परिवार में सदस्यों को रेफर करके Leadsguru के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, जितना ज्यादा लीड्सगुरु से प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना ज्यादा कमाई होगी।
  3. लीड्सगुरु में दो महत्वपूर्ण कार्य होते है पहला काम डिजिटल कोर्स की सीखना और उसे implement करके पैसा कमाना या दूसरा Leadsguru पर ही एफिलिएट करके पैसा कमाना जहाँ इनमे लिस्टेड प्रोडक्ट को सेल करके 90% तक का कमीसन दिया जाता है।
  4. अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते है तो लीड्सगुरु में काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

Leadsguru Se Paise Kaise Kamaye

लीड्सगुरु से पैसे कमाने के तरीके – लीड्सगुरु से पैसे कमाने के दो तरीके हैं पहला यहां आपको बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेज मिल जाते हैं जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, लीड्स जेनरेशन, पर्सनल ब्रांडिंग और एफिलिएट मार्केटिंग इन कोर्सेज को सीखने के बाद आप अच्छी-अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं दूसरा तरीका है Leadsguru के एफिलिएट प्रोगाम को ज्वाइन करके आप अपने दोस्तों को रेफर करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं लीड्सगुरु में आपको 90% तक का कमीशन दिया जाता है इन ऑनलाइन कोर्सेज को बेचकर आप आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

लीड्सगुरु कोर्स (Leadsguru Course Hindi)

लीड्सगुरु में पांच तरह के कोर्स पैकेज देखने को मिलते हैं ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, प्लेटटिनम और डायमंड सभी पैकेज के मूल्य में काफी अंतर है और सभी पैकेज पर एफिलिएट कमीशन भी अलग है।

Course PackagePrice
Bronze₹1899
Silver₹3499
Gold₹6999
Platinum₹12999
Diamond₹19999

Leadsguru Course की जानकारी

  1. Bronze Package में एमएस वर्ड ऑफिस, एस एक्सेल ऑफिस, एमएस पावरप्वाइंट, ऑफिस इंटरव्यू कोर्स, फ्रीलांसिंग मास्टरी कोर्स ।
  2. Silver Package में एडवांस एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन मास्टरी, वीएन मोबाइल वीडियो एडिटिंग, इंस्टाग्राम ग्रोथ मास्टरी, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑर्गेनिक एफिलिएट मार्केटिंग, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड लिंकडइन मास्टरी और पावरप्वाइंट कोर्स शामिल है।
  3. Gold Package में पब्लिक स्पीकिंग मास्टरी, स्पोकन इंग्लिश मास्टरी, कम्युनिकेशन मास्टरी, फेसबुक एड्स मास्टरी, ईमेल मार्केटिंग मास्टरी, सेल्स फनल मास्टरी, एडवांस्ड एफिलिएट मार्केटिंग, वीएन वीडियो एडिटिंग, इंस्टाग्राम डोमिनेशन, इंटरव्यू मास्टरी, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, पब्लिक स्पीकिंग मास्टरी, लिंकडइन मास्टरी, ईमेल मार्केटिंग मास्टरी, सेल्स फनल मास्टरी, कंटेंट क्रिएशन और फ्रीलांसिंग शामिल है।
  4. Platinum Package में Silver Package और Gold Package फ्री मिलते हैं इसके साथ-साथ यहां रेफरल कमीशन भी ज्यादा होता है और जितने भी लाइव क्लास ट्रेनिंग होते हैं वह सभी फ्री होते हैं इसके साथ-साथ समय पर बोनस दिए जाते हैं।
  5. Diamond Package में सभी कोर्स सभी कोर्स फ्री में मिल जाते हैं यहां आपको मार्केट कैप, स्टॉक इन्वेस्टिंग, टाइप आफ इन्वेस्टिंग, टेक्निकल एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिस, मार्केट एनालिसिस, ट्रेडिंग और भी बहुत कुछ सिखाए जाते हैं इसके साथ यहां आपको 90% तक एफिलिएट कमिशन मिलने का हाई चांस होता है।

Leadsguru Affiliate Commission

लीड्सगुरु में एफिलिएट कमिशन 90% तक मिलता है अगर Silver Package Course बेंचते है जिसका मूल्य जो ₹3499 है तो 90% के हिसाब से 3149 होता है जो आपका हो सकता है अगर वही Gold Package बेंचते है जिसका मूल्य ₹6999 है तो 90% के हिसाब से ₹6299 होता है।

वही Platinum Package सेल करते है तो 11000 से ज्यादा रुपये आप कमा सकते है आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट sell करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाएंगे

Leadsguru Commission Chart

Course PackagePriceLeadsguru Commission (70-90%)
Bronze₹1899₹1300-₹1700
Silver₹3499₹2400-₹3100
Gold₹6999₹4800-₹6200
Platinum₹12999₹9000-₹11600
Diamond₹19999₹13900-₹17600

Leadsguru के बारे में जानकारी

Leadsguru के मालिक अजय सिंह
लीड्सगुरु कब लांच हुआ अगस्त 2020
Leadsguru Affiliate Commission rate 70%-90%
लीड्सगुरु में कितना पैसे कमा सकते है?₹15000-₹100000
Leadsguru रियल या फेकयह रियल वेबसाइट है

Leave a Comment