शेयर मार्केट फ्री कोर्स (Best Share Market Free Course in Hindi) फ्री में शेयर मार्केट सीखने के लिए ये है फ्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LearnVern, ElernMarket, Zerodha Varsity, Coursera, Fin Grad, NISM और YouTube Channel (Civil Beings, Boom Trade, Neeraj Joshi, Pranjal Kamra) आदि।
शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमाने की सोच से पहले से पहले शेयर मार्केट के बारे में संपूर्ण जानकारी होना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट से पैसा कमाना हर एक व्यक्ति का सपना होता है, शेयर मार्केट सीखने के महंगे कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है आज के डिजिटल समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते फ्री में शेयर मार्केट सीख सकते हैं।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जहां से आप फ्री में शेयर मार्केट सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते है। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे की शेयर मार्केट सीखने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है।
शेयर मार्केट फ्री कोर्स (Share Market Free Course in Hindi)
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है और शेयर मार्केट को फ्री में सीखने के लिए सर्च कर रहे है फ्री शेयर मार्केट कोर्स तो ये है ऐसे प्लेटफॉर्म और वीडियो जहां आप शेयर मार्केट फ्री में सीख सकते है।
- ElearnMarket
- LearnVern
- Zerodha Varsity
- Coursera
- FinGrad
- NISM
- YouTube Channel
#1.ElearnMarket – यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां शेयर मार्केट ट्रेडिंग ऑप्शन ट्रेडिंग और लेटेस्ट फाइनेंशियल जानकारी सीख सकते है। यहाँ से शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं। यहाँ आप शेयर मार्केट के बारे में जीरो से एडवांस तक सीख सकते है।
#2. LearnVern – हिंदी में फ्री में शेयर मार्केट सीखने के लिए लर्न वर्ण एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है यहां आपको शेयर मार्केट डिजिटल मार्केटिंग और अन्य कोर्सेज फ्री में देखने को मिलता है।
#3. Zerodha Varsity – यह एक स्टॉक ब्रोकर है जो फाइनेंशियल सर्विस से प्रदान करती है जहां आप फ्री में जीरोधा के Varsity नामक एक शिक्षक प्लेटफार्म को विकसित करके शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं।
#4. Coursera – यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो विश्व स्तर पर शिक्षा प्रदान करती है यहां आप ऑनलाइन किसी भी कोर्स को फ्री में सीख सकते हैं।
#5. FinGrad – यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां शेयर मार्केट, ट्रेडिंग और विभिन्न तरह के फाइनेंशियल कोर्स देखने को मिलता है
#6. NISM – एन आई एस एम भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है जहां आप वित्तीय शिक्षा और शेयर बाजार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
#7. YouTube Channel – यूट्यूब पर ऐसे हजारों चैनल है जहां फ्री में शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं कुछ चैनल खास तौर शेयर बाजार के बारे में ही बताते हैं प्रत्येक दिन आप उन्हें सब्सक्राइब करके सीख सकते हैं।
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट YouTube चैनल
- Pranjal Kamra – इस चैनल पर शेयर मार्केट, निवेश और वित्तीय शिक्षा दी जाती है प्राजंल कामरा सरल और समझने योग्य बातें बताता है और उनकी अलग-अलग रणनीति शेयर मार्केट को और अच्छे से समझता है यहां आप शेयर मार्केट के बारे में बेसिक एडवांस जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Zerodha Varsity – जीरोधा के यूट्यूब चैनल Zerodha Varsityको सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी समय-समय पर दी जाती है जहां फंडामेंटल और टेक्निकल समझना आसान हो जाता है।
- Share Market Hindi – यूट्यूब पर चैनल है शेयर मार्केट हिंदी जहां से आप शेयर मार्केट के बारे में बेसिक से एडवांस जानकारी प्राप्त कर सकते हैं वह भी हिंदी भाषा में इस चैनल पर समय-समय पर नए-नए वीडियो अपलोड होते रहता है।
- Rachana Ranade – इस यूट्यूब चैनल शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस की जानकारी देने के लिए बहुत ही लोकप्रिय है जहां सरल भाषा में शेयर मार्केट के विभिन्न रणनीतियों के बारे में शिक्षा प्रदान करती है यहां आप इक्विटी निवेश, म्युचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस, फंडामेंटल जैसे बेसिक जानकारी सीख सकते हैं।
- Finology – यह प्राजंल कामरा का ही एक चैनल है फिनोलॉजी जहां आप शेयर मार्केट के बारे में बेसिक से सीख सकते हैं जहां आपको फंडामेंटल एनालिसिस शेयर बाजार की तरह नीतियों और शेयर मार्केट के विभिन्न तरीके के बारे में सिखाया जाता है।
- Asset Yogi – फ्री में म्युचुअल फंड और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप एसेट योगी चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां आपको म्युचुअल फंड शेयर बाजार के मूल सिद्धांत निवेश के रणनीतियों के बारे में आसान भाषा में सिखाया जाता है।
Read More-