शेयर मार्केट सब ब्रोकर कैसे बने (2024) | Sub Broker Kaise Bane

Become a Sub Broker Hindi – शेयर मार्केट की जानकारी रखते हैं या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आप सब ब्रोकर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं मार्केट में से बहुत सारे सब ब्रोकर हैं जिसके साथ आप सब ब्रोकिंग शुरू कर सकते हैं जैसे Upstox, Angel One, आईआईएफएल, एचडीएफसी सिक्योरिटीज आदि ऐसे ही 7000 से अधिक स्टॉक ब्रोकर मार्केट में लिस्टेड है जिसके साथ सब ब्रोकर बनकर कमाई कर सकते हैं।

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपको फाइनेंशियल जानकारी होनी चाहिए और Sub Broker Kaise Bane के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए तो आज के इस लेख में हम सब ब्रोकर क्या है? (What is Sub Broker in Hindi?), सब ब्रोकर बनने के लिए योग्यता, सब ब्रोकर कैसे बने, सब ब्रोकर की सैलरी क्या होती है? इन सभी के बारे में अच्छे से जानेंगे तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

सब ब्रोकर कौन होता है?

Sub Broker कोई व्यक्ति होता है जो किसी स्टॉक ब्रोकर के साथ मिलकर वृत्तीय जानकारी और वृत्तीय सहायता प्रदान करती है इसके साथ समय-समय पर नए-नए ऑफर की जानकारी देती है।

सब ब्रोकर क्या है? – Sub Broker कोई व्यक्ति होता है जो शेयर मार्केट के बारे में नए निवेशकों को जानकारी प्रदान करता है और उनके निवेश जर्नी को शुरू करवाता है सब ब्रोकर का मुख्य कार्य होता है नए इन्वेस्टर और ट्रेडर को उनके लक्ष्य तक पहुंचाना।

एक सब ब्रोकर, किसी स्टॉक ब्रोकर का एजेंट होता है जो ब्रोकर को नए क्लाइंट से परिचित करवाता है और इसके बदले सब ब्रोकर को कमीशन दिया जाता है।

सब ब्रोकर बनने के लिए योग्यता (Eligibility)

सब ब्रोकर बनने के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन दसवीं पास होनी चाहिए इसके साथ आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए सब ब्रोकर बनने के लिए व्यक्ति को शेयर मार्केट के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए और उनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

एक सफल सब ब्रोकर बनने के लिए सबसे पहले एक फाइनेंसियल कोर्स करे जिसमे शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ और गोल्ड के बारे में सिखाया गया हो उसके बाद सब ब्रोकिंग व्यापार शुरू करे। अगर आपने अभी तक अपना डीमैट अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले डीमैट अकाउंट बनाए (फ्री में डीमैट अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करे)

सब ब्रोकर कैसे बने? (Become a Sub Broker Hindi)

जिस भी ब्रोकर का सब ब्रोकर बनना चाहते हैं उसके वेबसाइट पर जाए और वहां आपको Partner With Us का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे और अपना बेसिक डिटेल फील करें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, डिमैट अकाउंट नंबर आदि फिर Submit पर क्लिक करे आपका request उस ब्रोकर के पास चला जाएगा और कुछ ही दिनों के बाद आपके मेल पर एक यूनिक आईडी और password send कर दिया जाएगा फिर आप सब ब्रोकिंग कर सकते है।

सब ब्रोकर बनने के लिए पहले जिस ब्रोकर का सब ब्रोकर बनना चाहते है उसमे डिमैट अकाउंट बनाएं फिर शेयर बाजार में से जुड़ी बेसिक जानकारी सीखे अब अपना सब ब्रोकिंग बिजनेस प्लान तैयार करें अपने दोस्तों और परिवार के साथ नेटवर्क बनाएं अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं और सब फिर सब ब्रोकिंग करे और पैसा कमाए।

Sub Broker Kaise Bane
Sub Broker Kaise Bane

सब ब्रोकर का काम

एक ब्रोकर का एजेंट होता है सब ब्रोकर जो नए निवेशक और ट्रेडर को ब्रोकर के बारे में परिचित कराता है और उस ब्रोकर के द्वारा दी जाने वाली सर्विस की जानकारी देता है, और सर्विस पसंद आने पर उसका अकाउंट भी ओपन करना होता है।

सब ब्रोकर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के बारे में नए-नए ऑफर के साथ शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट की ऑफर सुविधा ऑफर देता है ट्रेडिंग के लिए गाइड प्रदान करता है शेयर मार्केट में कब शेयर खरीदना और बेचना होता है उनके बारे में नए इन्वेस्टर और ट्रेंडर को बताना होता है मार्केट न्यूज के बारे में जानकारी देनी होती है।

सब ब्रोकर की सैलरी कितनी होती है

भारत में सब ब्रोकर की सैलरी नहीं मिलती है बल्कि ब्रोकरेज मिलता है जितना ज्यादा ट्रेड किया जाएगा उतना अधिक ब्रोकरेज मिलेगा और उतनी ही अधिक कमाई होगी इसके साथ ही स्टॉक ब्रोकर का समय-समय पर अकाउंट ओपनिंग बोनस भी दिया जाता है जिससे सब ब्रोकर की कमाई होती है।

Sub Broker Kaise Bane

सब ब्रोकर बनने के लिए सबसे पहले फाइनेंसियल कोर्स करे, फिर किसी ब्रोकर के साथ डीमैट खाता खोले, फिर ब्रोकर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और पार्टनर विथ उस पर क्लिक करे और अपना नाम, मेल और डीमैट खाता नंबर इंटर करे और सबमिट करे कुछ की दिनों में आपके मेल पर I’d और Password भेज दिया जाएगा।

सब ब्रोकर बनने के लिए क्या करे?

शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड और आईपीओ के बारे में सीखें फिर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाए इसके बाद ब्रोकर के वेबसाइट पर जाए और पार्टनर फॉर्म फिल करे।

Leave a Comment