ADCA कंप्यूटर कोर्स क्या है, योग्यता, सिलेबस, फायदे, नौकरी और सैलरी

ADCA course details in hindi, यह एक कंप्यूटर कोर्स है जिसका पूरा नाम एडवांस डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स होता है जिसमे कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के बारे में पूरी जानकारी डी जाती है इसके लावा ADCA कोर्स में C, C++, Java और MS-Word, Excel, PowerPoint, Access जैसे सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखाया जाता है।

ADCA कंप्यूटर कोर्स, सीखना आज बहूत ही जरुरी है क्योकि आज बहूत सारे काम कंप्यूटर की मदद से ही किए जा रहे है ऐसे में कंप्यूटर सीखने के लिए बहूत सारे कंप्यूटर कोर्स डिजाईन किए गए है जैसे डीटीपी, DCA और ADCA ऐसे ही और भी कोर्स, तो दोस्तों आज के इस लेख में हम ADCA Computer Course के बारे में जानेंगे।

ADCA कंप्यूटर कोर्स 12 महीने का एक शोर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स है जिसे 12वी के बाद किया जा सकता है इस कोर्स को करने के लिए अपने पास के किसी मान्य कोचिंग संस्थान से डायरेक्ट एडमिशन लेकर कर सकते है या नामांकन के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है।

कोर्स का नाम ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
उम्र कोई समय सीमा नहीं
शेक्षणिक योग्यता मिनिमम 10+2
कोर्स समय 12 महीने

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स क्या है? (ADCA Course in Hindi)

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स एक वर्ष का डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डिजाइन के बारे में एडवांस में सीखाया जाता है इस कोर्स में एचटीएमएल, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस, इंटरनेट एप्लीकेशन और सी, सी++ जैसे कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद सरकारी और गैर-सरकारी दोनों में आसानी से विभिन्न पोस्ट पर कार्य कर सकते है।

ADCA करने के बाद जॉब, एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद प्रोग्रामर, ग्राफिक डिजाइनर, एनालिस्ट, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, डाटा ऑपरेटर जैसे जॉब अपॉर्चुनिटी मिलते हैं इस कोर्स को करने के लिए 10+2 की डिग्री होनी चाहिए जिसमें मिनिमम 40% अंक होने चाहिए इसके साथ ही न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होने चाहिए। यह कोर्स उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जो 12वी के बाद कंप्यूटर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है।

ADCA Kya Hai, एडीसीए कंप्यूटर कोर्स 12 महीने का एक डिप्लोमा कोर्स है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, सी, सी++ एचटीएमएल, फोटोशॉप जैसे पाठ्यक्रम के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स को 12वीं के बाद कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

ADCA Course करने के लिए योग्यता (Eligibility)

  • एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के लिए मिनिमम 12वीं की कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण करना होगा।
  • ADCA Computer Course में इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं कक्षा मिनिमम न्यूनतम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस कोर्स को 12वीं के बाद कभी भी किया जा सकता है इसमें किसी भी तरह की उम्र सीमा तय नहीं की गई है।

एडीसीए कोर्स की अवधि (Time)

एडीसीए कोर्स 12 महीने का एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें दो सेमेस्टर होते हैं जिसमे प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है, इन 12 महीने में अलग-अलग तरह के स्किल के बारे में जानकारी दिया जाता है जैसे कोरल्ड्रॉ, फोटोशॉप, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, जावा, मल्टीमीडिया, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, कंप्यूटर नेटवर्क आदि

ADCA कंप्यूटर कोर्स सिलेबस (Syllabus)

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स कि आमतौर पर अवधि 1 साल की होती है जिसे दो सेमेस्टर में बांटा गया है जिसमें प्रथम सेमेस्टर 6 महीने का होता है जिसमें कंप्यूटर नेटवर्क, कंप्यूटर से जुड़े बेसिक जानकारी, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस जैसे बेसिक जानकारी के बारे में बताया जाता है दुसरे सेमस्टर में टैली, फोटोशॉप, कोरल्ड्रॉ सी, सी++, जावा, मल्टीमीडिया, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स आदि के बारे में बताया जाता है। (more detail)

ADCA Computer Course Syllabus Hindi

प्रथम सेमस्टर द्वितीय सेमस्टर
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी एचटीएमएल
इंटरनेट और ईमेल सी
माइक्रोसॉफ्ट वर्डसी++
मल्टीमीडियाटैली
माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंटकोरल्ड्रॉ
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेसफोटोशॉप
कंप्यूटर नेटवर्कजावास्क्रिप्ट

एडीसीए कंप्यूटर कोर्स के फायदे

  • एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद सरकारी और गैर सरकारी के विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
  • ADCA Computer Course सरकारी मान्य कंप्यूटर डिग्री है।
  • इस कोर्स को करने के बाद घर बैठे ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और वीडियो एडिटिंग करके कमाई कर सकते है।
  • इस कोर्स को करने के साथ-साथ आगे के पढ़ाई भी जारी रखा जा सकता है।
  • एडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप खुद का इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं।

DCA और ADCA में अंतर

  • डीसीए और एडीसीए डिप्लोमा कोर्स है।
  • डीसीए कंप्यूटर कोर्स 1 वर्ष का होता है जैसे 6 महीने में पूरा किया जा सकता है एडीसीए कंप्यूटर कोर्स 1 साल का होता है जिसे 6 महीने में कंप्लीट नहीं किया जा सकता है।
  • डीसीए और एडीसीए में दो सेमेस्टर होते हैं।
  • डीसीए की फीस ₹2500 से ₹4000 होती है वही एडीसीए की फीस ₹3500 से ₹8000 तक होती है।
  • डीसीए 10th या 12th के बाद किया जा सकता है वही एडीसीए 12th के बाद किया जा सकता है।

Difference Between DCA and ADCA

DCAADCA
डीसीए का पूरा नाम Diploma in Computer Application होता है।एडीसीए का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Application होता है।
इस कोर्स को 10वी के बाद किया जा सकता है।इस कोर्स के 12वी के बाद किया जा सकता है।
DCA कोर्स 6 महीने का कोर्स है।ADCA कोर्स 12 महीने का का एक डिप्लोमा है।
इसमें बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में सीखाया जाता है।इसमें एडवांस कंप्यूटर के बारे में सीखाया जाता है।

Read More..

Leave a Comment