डीटीपी क्या है, DTP की विशेषताएं, लाभ और हानि | What is DTP in Hindi

What is DTP in Hindi – वर्तमान समय में डेस्कटॉप पब्लिशिंग मीडिया का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है डेस्कटॉप पब्लिशिंग की प्रक्रिया टेक्स्ट, ग्राफिक्स, छवियों और अन्य elements को मिलाकर तैयार किया जाता है इस प्रक्रिया में विभिन्न सॉफ्टवेयर जैसे Adobe Photoshop, Adobe in Design, CorelDraw, Microsoft Publisher जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है यह सभी सॉफ्टवेयर टेक्स्ट, फोटो, चार्ट्स, ग्राफिक्स को एक्राग्रित कर एक यूनिक डिजाइन तैयार करता है।

डीटीपी पब्लिशिंग क्या है?– डीटीपी टेक्नोलॉजी की मदद से डॉक्यूमेंट, मैरिज कार्ड, बिजनेस कार्ड, न्यूज़पेपर, बुक्स, कैटिगरीज और अलग-अलग डिजाईन तैयार किए जाते है, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन Advertising, पोस्टर, बैनर का इस्तेमाल कितना ज्यादा किया जाता है इसलिए डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आज काफी ज्यादा किया जाता है अगर आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको फोटोशॉप, कोरल्ड्रॉ, माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखना होगा।

डीटीपी क्या है? (What is DTP in Hindi?)

DTP ka full form “Desktop Publishing” होता है हिंदी में इसे डेस्कटॉप पब्लिशिंग कहते है जिसे हम डेस्कटॉप प्रकाशन तकनीक के नाम से भी जानते हैं डीटीपी एक प्रक्रिया है जिसमें कंप्यूटर के माध्यम से टेक्स्ट, फोटो, ग्राफिक्स और अन्य सामग्री को संग्रहित करके नए डिजाइन तैयार किए जाते हैं।

डेस्कटॉप पब्लिशिंग जिसे कंप्यूटर एडेड पब्लिशिंग के नाम से भी जाना जाता है जिसका इस्तेमाल छोटी बड़ी सभी कंपनियां विज्ञापन, पोस्टर, बैनर, प्रचार पत्र, पुस्तक ऐसे बहुत कुछ बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

DTP Kya Hai – डेस्कटॉप पब्लिशिंग एक प्रक्रिया है जिसमें विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके लेआउट और डिजाइन तैयार किया जाता है जो प्रिंटेबल या डिजिटल फार्म के लिए होते हैं यह प्रक्रिया विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जैसे पुस्तक के प्रचार पत्र विज्ञापन पोस्टर और अन्य सामग्रियों के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

डीपी का निर्माण 1980 के दशक से ही किया जाता है इसका इस्तेमाल तभी बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही थी परंतु वर्तमान में आज डेस्कटॉप पब्लिशिंग का इस्तेमाल छोटी कंपनी भी कर रही है यह वर्ड प्रोसेसर की तुलना में बेहतरीन डिजाइन तैयार करता है।

डीटीपी कितने प्रकार के होते है?

डेस्कटॉप पब्लिशिंग मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं इलेक्ट्रॉनिक पेज और वर्चुअल पेज, इलेक्ट्रॉनिक पेज में पीडीएफ, बुक वेबसाइट और प्रोजेक्ट जैसे चीज शामिल है हालांकि यह डिजिटल फॉर्म में होता है इसे प्रिंट नहीं किया जा सकता है लेकिन आप इसे किसी दूसरे को शेयर कर सकते हैं। वहीं वर्चुअल पेज में आप डिजाइन को प्रिंट करके वर्चुअल कर सकते हैं जिसे आप आसानी से एडिट नहीं कर सकते हैं।

डीटीपी सॉफ्टवेयर क्या है?

वैसा टूल जिसकी मदद से  विभिन्न तरीके के डिजाइन जैसे मैगजीन, अखबार, किताबें, पोस्ट, विज्ञापन तैयार किए जाते हैं, उसे डीटीपी सॉफ्टवेयर कहा जाता है डीटीपी के अंतर्गत विभिन्न सॉफ्टवेयर आते हैं जैसे – Adobe Photoshop, Adobe in Design, CorelDraw

डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अखबारों और पत्रिकाएं, ब्राउज़र और कैटलॉग, शादी के कार्ड पोस्ट, विज्ञापन, बिल बुक्स और रसीद इन जैसे ढेर सारे डिजाइन तैयार किया जा सकते हैं।

डीटीपी सॉफ्टवेर के नाम
डीटीपी सॉफ्टवेर के नाम (What is DTP in Hindi)

DTP की विशेषताएं

  • डेस्कटॉप प्रकाशन सॉफ्टवेयर प्रिंट के लिए तैयार की गई डॉक्यूमेंट को सीधे प्रिंट करने के अलावा डिजिटल फॉर्मेट में भी तैयार किया जा सकता है जिसे ऑनलाइन विज्ञापन के तौर पर भी पब्लिश किया जा सकता है।
  • डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कंप्यूटर में जानकार रखने वाले व्यक्ति आकर्षक विज्ञापन और डॉक्यूमेंट तैयार कर सकते हैं।
  • डीटीपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सीख लेने वाले व्यक्ति बहुत से क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं जैसे ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग पोस्टर डिजाइन, विज्ञापन डिजाइन आदि।
  • DTP की मदद से अच्छे-अच्छे डिजाइन प्रिंट कर सकते है।
  • इसकी मदद से डॉक्यूमेंट को अच्छे से डिजाइन करने में मदद करता है जैसे कि पेज का साइज, फौंट्स, स्टाइल कलर आदि।

डीटीपी के फायदे

  • डीटीपी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से समय के साथ पैसे की बचत भी होती है।
  • यह सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है।
  • डीपी के मदद से किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से प्रिंट किया जा सकता है।
  • यह यूजर को क्रिएटिव बनाने में काफी मदद करता है।
  • इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से पेज लेआउट, कलर फोंट आदि को आसानी से चेंज कर सकता है।
  • वर्ड प्रोसेसर की तुलना में डीटीपी को कंट्रोल काफी आसानी से किया जा सकता है यह इस्तेमाल करने में भी काफी सरल है।

डीटीपी के लाभ और हानि

डीपी के लाभ

  • ग्राफिक बनाना काफी तेज और सरल है।
  • अन्य पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर की तुलना में काफी सस्ता है।
  • डीटीपी में अच्छे से हाई क्वालिटी डिजाइन तैयार किया जा सकते हैं।
  • दूसरे सॉफ्टवेयर की तुलना में ज्यादा कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।
  • डीटीपी सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए पैसे नहीं देने होते हैं।

डीटीपी के हानि

  • DTP में बिजली खपत ज्यादा होती है।
  • काम कम लोगों का काम होता है जिसमें बेरोजगारी की समस्या बढ़ती है।
  • सॉफ्टवेयर सस्ता नहीं है।
  • कंप्यूटर के जानकार ही DTP सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अच्छे-अच्छे डिजाइन तैयार कर सकते हैं।
  • प्रिंटर अच्छी क्वालिटी के होने पर ही अच्छी क्वालिटी के डिजाइन प्रिंट किया जा सकता है।
डीटीपी से आप क्या समझते हैं?

DTP जिसका फुल फॉर्म डेस्कटॉप पब्लिशिंग होता है इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से विभिन्न तरह के डिजाइन तैयार किए जाते हैं जैसे विज्ञापन, पोस्ट, बॉक्स इत्यादि। डेस्कटॉप पब्लिशिंग एक प्रक्रिया है जिसमें Adobe Photoshop, Adobe in Design, CorelDraw जैसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके डिजाइन तैयार किया जाता है और उस डिजाइन को प्रिंट करने के लिए लेजर प्रिंटर की आवश्यकता होती है।

Read More..

दोस्तों हमने इस पोस्ट में What is DTP in Hindi के बारे में बताया है जिसे पद कर आप समझ सकते है इसमें हमने DTP Kya Hai के आलावा भी बहूत कुछ बताया है जिसे डीटीपी से आप क्या समझते हैं?, डीटीपी कितने प्रकार के होते हैं? डीटीपी का पूरा नाम क्या है?, डेस्कटॉप पब्लिशिंग क्या है? अदि।

Leave a Comment