घर बैठे पैसे कैसे कमाए (12 तरीके) | Ghar Baithe Paisa Kaise Kamaye

आज के युग में ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का एक ट्रेंड चला हुआ है और ऑनलाइन बिजनेस एक नया दिशा दिखाने का काम कर रहा है। आज जहां कोई भी ऑफलाइन बिज़नस अपने एरिया में ही बिज़नस कर सकता है वही उसी बिज़नस को ऑनलाइन किसी भी देश में किया जा सकता है और अच्छा प्रॉफिट बनाया जा सकता है। अगर आप भी Ghar Baithe Paisa Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो आज मैं आपको टॉप 12 ऐसे घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बताऊंगा जैसे आप शुरू कर सकते है। और अंत में दिए महत्वपूर्ण बिंदु को अवश्य पढ़ें जो आपका ज्यादा पैसे कमाने में मदद करेगा।

दोस्तों तो चलिए ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का तरीका, फ्री में पैसा कमाने वाला एप इन सभी के बारे में आज के इस लेख में हम डिटेल से जानेंगे तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –

WhatsApp Group Join Now
Open Free Demat Account Click Now

घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

  1. ब्लॉग शुरू करे
  2. AdSense बेचकर
  3. Backlink से
  4. Website Designing
  5. Content Writing
  6. SEO Servicing
  7. Guest Posting
  8. Affiliate Marketing
  9. Selling a Blog
  10. Refer and Earn
  11. Selling Hosting
  12. Selling Course

#1. Blog करके पैसे कमाए

ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना एक लोकप्रिय बिज़नस आईडिया है जिसे किसी भी स्थान से कभी भी किया जा सकता है और पैसा कमाया जा सकता है, ब्लॉग्गिंग बिज़नस में आपके लेखन पर आपको पैसे मिलते है जितना बेहतरीन आप लिखते है उतना ज्यादा आप पैसे कमाते है इस बिज़नस आईडिया से आप किसी भी स्थान से देश भर से पैसा कमा सकते है। आप अपने कौशल के आधार पर अच्छे ब्लॉग बनाकर लोगो की मदद करके पैसा कमाते है।

ब्लॉग लिखने के लिए आपको किसी भी एक विषय में रूचि होना चाहिए जैसे एजुकेशन, फाइनेंस, बिज़नस आदि ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से customize करे और कंटेंट लिखना शुरू करे आप फ्री में भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है google के blogger.com से लेकिन उस पर आपके अच्छे response नहीं मिलेंगे।

अगर आप ब्लॉग्गिंग बिज़नस से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदना होगा आप Hostinger से डोमेन और होस्टिंग जहाँ आपको तुरंत 75% का डिस्काउंट मिल जाता है और अगर आप हमारे एफिलिएट लिंक से होस्टिंग खरीदते है तो आपको और 20% का डिस्काउंट मिलेगा (खरीदने के लिए नीचे क्लिक करे)

Black Friday Sale ➲ Free Domain, Free SSL + 3 Month Extra ➲ Best Offer For You ➲ 90% Off Hostinger India CLICK NOW

2. AdSense Sell करके पैसा कमाए

मार्किट में ऐसे बहूत सारे व्यक्ति है जो AdSense बेंचकर महीने के लाखो कमा रहे है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक डोमेन और एक होस्टिंग होना चाहिए उसके बाद अच्छे से ब्लॉग को सेट करे और 25-30 आर्टिकल लिखकर AdSense Approved करवा कर उसे बेंच सकते है और पैसा कमा सकते है आप इस बिजनेस को एक डोमेन से शुरू कर सकते है जैसे-जैसे आपका सेल होते जायेगा वैसे ही आप डोमेन में पैसा लगाते जाए।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले कोई Niche Select करे जिसका डिमांड मार्किट में बना हुआ है उस niche में अपना डोमेन बुक करे और आर्टिकल लिखे।

3. Backlink बेचकर

बैकलिंक हम उसे कहते हैं जब कोई एक वेबसाइट किसी दूसरे वेबसाइट को लिंक देता है, उसे बैकलिंक कहते है Backlink का मुख्य होता है विश्वाश बढ़ाना, बैकलिंक सर्च इंजन की रैंकिंग में बहुत ज्यादा ही इफेक्ट करता है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए, उसके बाद उस ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखकर उसकी authority बढाए और backlink business की शुरुवात करे।

इस बिजनेस से आप प्रति बैकलिंक 500 से 50000 हजार रुपये तक कमा सकते है, एक बात हमेसा याद रखे ज्यादा backlink देना आपके वेबसाइट के लिए हानिकारक होगा, backlink sell करके मेने भी अभी तक 50000 से ज्यादा रुपये कमाए है।

4. Website Designing करके

इस बिज़नेस का मार्किट में काफी डिमांड है आप फ्रीलांसर, fiver जैसे वेबसाइट पर देखेंगे की यहाँ पर वेब डिज़ाइनर का डिमांड एक Instagram पोस्ट डिजाईन करने का $10 से $100 तक चार्ज करते है। वेबसाइट डिजाईन करने के लिए आपको कुछ सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना आना चाहिए जैसे वर्डप्रेस, एलेमेन्टर, Canva इन सॉफ्टवेर को चलाना सिखने के बाद आप वेबसाइट डिज़ाइनर के तोर पर कार्य कर सकते है।

दोस्तों इस काम को आप पार्ट टाइम ओंर फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते है आज लाखो student इस काम को करके पार्ट टाइम महीने के हजारो रूपया कमा रहा है आप इस काम को शुरू कर सकते है।

5. Content Writing से पैसा कमाए

कंटेंट राइटिंग से Paisa Kaise Kamaye के बारे में ज्यादा तर पूंछा जाता है तो इसके लिए आपको कोई एक भाषा अच्छे से आना चाहिए जैसे हिंदी, इंग्लिश, मराठी आप जिस भी भाषा के जानकार है उस भाषा में अपना ब्लोग या दुसरे के लिए कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते है। आप इस काम को शुरू करने के लिए एक मेल बनाए और उन blogger को मेल करे जो आर्टिकल लिखवाना चाहता है, नहीं तो आप Satish K Video एक YouTube Channel है जिसके ब्लॉग क नाम है TaazaTimes उस पर जाकर कंटेंट राइटर के लिए अप्लाई कर सकते है।

YouTube पर जाकर आप उन blogger को फॉलो करे जो ब्लॉग्गिंग के बारे में बताते है उनके कमेंट बॉक्स में कमेंट करे वहां से भी आपको कंटेंट राइटर का जॉब मिल जाएगा।

6. SEO Servicing देकर कमाए

इस सर्विस को तभी आप दुसरे को दे सकते है जब आप इनके जानकार हो SEO सिखने के लिए आप अपना ब्लॉग बना सकते है या फिर किसी दुसरे के वेबसाइट पर आर्टिकल लिख कर अच्छे से सीख सकते है वैसे YouTube पर आपको ढेर सारे SEO के उपर मिल जायेगा जिसे देखकर आप SEO सीख सकते है।

SEO सिखने के बात आप मेल करे ऐसे blogger को जिसे SEO सर्विस की आवश्यकता हो वैसे इसमें ज्यादा कस्टमर आपको LinkedIn पर मिल जायेंगे आप वहां अपना अकाउंट बना सकते है और इस सर्विस को दे सकते है।

Ghar Baithe Paisa Kaise Kamaye
Ghar Baithe Paisa Kaise Kamaye

7. ब्लॉग पर Guest Posting करके

ब्लॉग्गिंग होने पर ही आप Guest Posting accept कर पाएंगे कोई blogger या कंपनी आपके वेबसाइट पर अपना ब्लॉग पब्लिश करता है जिसके बदले वह आपको पैसा देता है, इस काम को करने के लिए सबसे पहले आप अपना एक ब्लॉग बनाए आप जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते है उस niche में ब्लॉग शुरू करे और आर्टिकल लिखे।

गेस्ट पोस्ट से आप ज्यादा पैसा तभी कमा सकते है जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतना ज्यादा आप चार्ज कर सकते है इसके बदले आपकी कमाई AdSense से होगी ही।

8. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

मार्किट में ऐसे लाखो प्रोडक्ट है जैसे फोटो, विडियो, सॉफ्टवेर, एप, होस्टिंग जिसे एफिलिएट करके पैसा कमा सकते है प्रमोट करने के YouTube Video, Blog, Instagram अकाउंट बना कर बेंच सकते है अगर आपको एफिलिएट मार्किट के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक करे एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सब कुछ जान सकते है।

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुवात करना छाते है तो आप Upstox App से कर सकते है जो प्रति रेफेर 1200 रुपये तक देता है अगर man लेते है अगर एक रेफेर 500 रूपया भी देता है तो अगर आप दिन के दो रेफेर भी करते है तो महीने के 60 रेफेर होते है तो 60*500=30,000 रूपया होता है जितना ज्यादा आप रेफेर करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाएंगे। मार्किट में ऐसे और भी बहूत सारे प्रोडक्ट है जिसे आप प्रमोट करके पैसा कमा सकते है। (Upstox में अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करे)

9. ब्लॉग बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास ब्लॉग है तो आप उसे बेंचकर पैसे भी कमा सकते है ऐसे मार्किट में बहूत सारे व्यक्ति है जो इस काम को कर रहे है और अच्छा पैसा कमा रहा है अगर आप इस तरीके से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए अगर आपके पास है तो आप ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाए जिससे ज्यादा से ज्यादा में आपका ब्लॉग का दाम हो।

ब्लॉग सेललिंग का काम आप बड़े पैमाने पर भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको पैसा पहले investment करना होगा इसे शुरू करने के लिए एक डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होगी।

10. Refer and Earn

इन्टरनेट पर ऐसे लाखो वेबसाइट, एप, कोर्स है जिसे रेफेर करके पैसे कमा सकते है ऐसे ही एक एप है एंजेल वन जो प्रति रेफेर 600 रूपया देता है मान लेते है अगर आप दिन के 5 रेफेर भी करते है तो दिन के 3000 और महीने के 90 हजार रुपये एक छोटे से एप से कमा सकते है।

इसमें आपको एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप इसे Without Investment शुरू कर सकते है अगर आप एंजेल वन के साथ शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एंजेल वन में अकाउंट बनाना होगा। (अकाउंट बनाने के लिए क्लिक करे)

11. Hosting Sell करके पैसे कमाए

यह अधिक पैसा कमा कर देने वाला तरीका है जिसमे आपको एक-एक क्लाइंट से 2000 से 10000 रुपये तक मिल सकते है लेकिन आपको सही होस्टिंग को प्रमोट करना होगा, यह थोडा कठिन हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं इसे प्रमोट करने के लिए आप अपना ब्लॉग, YouTube चैनल बना कर प्रमोट कर सकते है। मार्किट में बहूत सारे होस्टिंग प्रोवाइडर है जिसका आप एफिलिएट कर सकते है जैसे Hostinger, GoDaddy, Bluehost ऐसे और भी

12. Course बेंचकर पैसे कमाए

आप जिस भी क्षेत्र में एक्सपर्ट है उस पर एक कोर्स बना कर उसे बेंच सकते है ऐसे लाखो influencer है जो आज अपना कोर्स बेंचकर लाखो रूपया कमा रहे है। अगर आप कोर्स नहीं बना सकते है तो PLR प्रोडक्ट बेंचकर पैसे कमा सकते है जिसमे आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलते है जैसे ई-बुक, सॉफ्टवेर, कोर्स ऐसे भो बहूत कुछ।

ये भी पढ़ें :

Leave a Comment